![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240724-WA0001-300x199.jpg)
आबादी क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़, 3 महिला समेत 9 गिरफ्तार…![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/PK-Sing-1-300x150.jpg)
उत्तराखंड जनपद के उधम सिंह नगर में चल रहे सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को 65 हजार रुपये की नगदी और आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/new-mishan-300x200.jpg)
एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आजाद नगर ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक महिला के छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 पुरुष और तीन महिलाओं को 6500 रुपये की नगदी और आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने कहा कि आगे हमारी कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/argod-300x150.jpg)
उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मुखबिर ने एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को दी. सूचने मिलने के बाद से टीम ने छापेमारी की, टीम ने छापेमारी करते हुए घर के अंदर से कुछ महिलाओं और पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में थे उनको हिरासत में ले लिया.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0013-300x169.jpg)
6500 हजार रुपये और आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार।टीम ने मौके से अमृतसर पंजाब निवासी अर्शदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह, इज्जतनगर निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र बिरम सिंह, हल्द्वानी निवासी हरीश गैरोला पुत्र गुरु प्रसाद, ट्रांजिट कैंप निवासी मोहन लाल पुत्र राम दयाल, पठानकोट पंजाब निवासी हरीश कुमार पुत्र दर्शन कुमार, गुरदासपुर निवासी नरेंद्र पुत्र स्व. प्रेम कुमार, ट्रांजिट कैंप निवासी लक्ष्मी पत्नी सुकुमार अधिकारी, ट्रांजिट कैंप निवासी प्रिया पत्नी पंकज एवं बहेड़ी निवासी कमलेश पत्नी स्व. यशपाल को 6500 रुपये की नगदी और आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0004-300x158.jpg)
पुलिस पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने कहा कि संचालिका हमारी मजबूरी का फायदा उठाकर अपने सहयोगी के साथ मिलकर हमें अनैतिक कार्यों को करने के मजबूर करती थी.
एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी और प्रिया ट्रांजिट कैंप की रहने वाली हैं. ये दोनों बहनें हैं. आरोपी कमलेश अन्य महिलाएं पैसे की लालच में उनके पास लेकर आता था, जिससे उसको पैसे मिल जाते थे और संचालिका इन महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर इनसे गलत काम करवाती थी.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/1000128168-273x300.jpg)
Back to top button
error: Content is protected !!