दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला करने वाले रिकवरी एजेंटों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस टीम की इस छापेमारी को देखते हुए कथित रिकवरी एजेंट भूमिगत हो गए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की टीम पर लाठी डंडों से हमला कर आई कार्ड छीनने के बाद फरार हुए फाइनेंस कंपनी रिकवरी एजेंट भूमिगत हो गए हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उनकी तलाश में दबिश की गई पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर दिल्ली के रोहिणी की एंटिस मैचिंग टीम उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुए उत्तराखंड पहुंची थी यहां से टीम लौट रही थी रानीपुर जल के पास तीन चार युवकों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक करते हुए रोक ली।
गाड़ी की ईएमआई टूटी होने की बात कहते हुए गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगे थे पुलिस कर्मियों ने खुद को दिल्ली पुलिस में बताया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए अपने 10 से 12 साथियों को बुला लिया सभी लाठी डंडे लेकर आए और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया था जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
ज्वालापुर पुलिस ने स्नैचिंग सेल में तैनात एएसआई मनोज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तंवर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है