दानपात्र के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे व्यक्ति को दबोचा.
पीरान कलियर सभी धर्म के लोगों की आस्था का केंद्र,जहां दूर दराज के इलाकों से लोग आकर मन्नत मांगते हैं ।यहां पर रखे दानपात्रों में लोग अपनी श्रद्धानुसार दान भी डालते हैं।लेकिन जो लोग चोरी जैसी मानसिकता रखते हैं उनके लिए धर्म या आस्था के कोई मायने नहीं होते हैं और इस तरह की मानसिकता वाले लोग धार्मिक भावनाओं या आस्था को दरकिनार कर सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे को देखते हैं चाहे उसके लिए उनको किसी भी हद तक जाना पड़े।
ऐसा ही एक मामला सामने आया देर रात दरगाह साबिर पाक की जामा मस्जिद में,वहां रखे दानपत्र के ताले तोड़कर चोरी करने प्रयास एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किया गया। दरग़ाह कर्मचारी ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा।दरग़ाह प्रबंधन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सर्व धर्म की आस्था के केंद्र पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक कि जामा मस्जिद के सहन में एक दानपत्र रखा हुआ है।जिसमें लोग मस्जिद के लिए दान डालते हैं। शुक्रवार की देर रात को मस्जिद में रखे दानपत्र के ताले तोड़े गए और उसमें चोरी करने का प्रयास किया गया। इस दौरान कमर्चारियों ने दरगाह परिसर में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस सौंप दिया।पुलिस ने सन्दिग्ध व्यक्ति को हिरासत ले लिया और पूछताछ कर रही है। दरगाह परिसर को रात में साफ सफ़ाई करने के बाद खाली कर सभी दरवाजे बन्द कर दिए जाते है। वही दरगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चोकीदार और पीआरडी के जवानो की ड्यूटी भी लगी हुई है।उसके बावजूद भी चोरी करने का प्रयास किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था होने पर मस्जिद के दानपात्र के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करना और एक संदिग्ध व्यक्ति के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दरगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दरगाह प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेंगी ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं।