मंगलौर उपचुनाव है प्रतिष्ठा का चुनाव
भय मुक्त होकर सभी अपनी ड्यूटी पूरी करें।
मंगलौर में होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई है और प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
10 जुलाई को होने वाले मंगलोर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में ब्रीफिंग हुई जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी व सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल ने कहा कि मंगलोर विधानसभा का यह यूपी चुनाव सामान्य चुनाव जैसा नहीं है यह प्रतिष्ठा वाला चुनाव है इसी कारण यह चुनाव सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील चुनाव है ।
मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध है। चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी का निर्वाचन पूरी निष्ठा निष्पक्षता के साथ करें और सतर्क रहे किसी भी बात का अंदेशा होने पर अधिकारियों को सूचित करें ।
भय मुक्त होकर अपनी ड्यूटी करें एवं मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें उन्होंने बताया कि जहां गड़बड़ी की आशंका है ऐसे 45 भूतों को अति संवेदनशील भूतों में रखा गया है यहां भारी संख्या में फोर्स रहेगी गड़बड़ी करने वाले को कतई नहीं बक्शा जाना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमोद डोभाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी बहुत महत्वपूर्ण है।