E-PaperLife styleउत्तराखंडक्राइमटूरिज्मटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशमौसमयुवाराज्यलोकल न्यूज़स्वास्थ्य
Trending

चर्चित हत्याकांड और कार लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथौला गांव में हुए टैक्सी ड्राइवर की हत्या और कार लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तमंचा एवं अन्य सामान बरामद कर लिया गया।

मंगलौर क्षेत्र में विगत दिनों हुई टैक्सी ड्राइवर की हत्या और कार लूट मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की कैब ड्राइवर ने कार लूटने का विरोध किया था इसलिए आरोपियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई गाड़ी की चाबी, कागजात, नगदी, तमंचा आदि बरामद किया है। प्रकरण के खुलासे में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीओ एवं एसएचओ मंगलौर की प्रशंसा की गई।कोतवाली मंगलौर में 21 जून को तीन बजे लंढौरा क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि थिथौला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसे संभवतः गोली मारी गई है। सूचना कोतवाली मंगलौर से फोर्स के मौके पर पहुंचा तथा उच्च अधिकारी को सूचना देकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल में मौजूद साक्ष्यों को संग्रहित किया गया। कुछ समय पश्चात ही कस्बा मंगलोर में एक गाड़ी टैक्सी स्विफ्ट लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई जिसका बारीकी से निरीक्षण किया गया।मृतक के पास से प्राप्त मोबाइल से संपर्क करने पर परिजनों से जानकारी मिली कि उक्त मृतक जिसका नाम चंद्रपाल था, ओला कैब चलाने का कार्य करता था तथा उसकी कार को दो व्यक्ति द्वारा बुक किया गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर 02 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रकरण के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया। कांवड़ मेले की व्यस्तता के चलते पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को एक्टिव करने के साथ ही CIU रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सपोर्ट मांगा गया। विभिन्न सुराग का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने दो हत्यारोपियों को देवबंद रोड से दबोचने में सफलता हासिल कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।पूछताछ में सामने आया कि पेशे से ट्रक चालक शोरभ हाईस्कूल पास है व क्लीनर सन्नी पांचवीं तक पढ़ा है। इन्होंने लूट के उद्देश्य से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक कराया। इस सफर के दौरान लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर आरोपियों ने गाड़ी लूटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी चालक मृतक चंद्रपाल द्वारा विरोध करने पर एक आरोपी ने मृतक को पकड़ लिया और दूसरे ने मृतक को गोली मार दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के पास रखे 2400रुपए निकाल लिये और कार ले जाकर कस्बा मंगलोर में पेट्रोल पंप में खड़ी कर दी ताकि एक-दो दिन बाद जब मामला शांत हो तो गाड़ी को चुपके से अपने साथ ले जाएं।कांवड़ मेले की व्यस्तताओं के बीच मंगलौर पुलिस द्वारा सफल खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमर चन्द शर्मा,निरीक्षक रविंद्र शाह सीआईयू रुड़की, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी,उप निरीक्षक रफत अली,रमेश सैनी, गजपाल सिह,हैड कांस्टेबल चमन,सुरेश रमोला,कांस्टेबल महिपाल,अशोक, राहुल,कपिल- सीआईयू,किशन देव राणा,अरुण चमोली,रविन्द्र खत्री और राजेश देवरानी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!