उत्तराखंड में कुदरत का कोहराम : भारी बारिश से ऋषिकेश से ऊपर बुरा हाल, डरा रही अलकनंदा, रेड अलर्ट पर 9 जिले।
उत्तराखंड में भारी बारिश से खासकर चारधाम यात्रा मार्ग पर बुरा हाल है. कई जगह सड़कें कटने से सैकड़ों यात्री घंटों सड़कों पर ही फंसे रहे. इसको देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्तरकाशी और चमोली में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बह गई हैं. चारधाम रूट भी लैंड स्लाइड से शनिवार को घंटों बंद रहा. उत्तराखंड में भारी बारिश से खासकर चारधाम यात्रा मार्ग पर बुरा हाल है. कई जगह सड़कें कटने से सैकड़ों यात्री घंटों सड़कों पर ही फंसे रहे. इसको देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्तरकाशी और चमोली में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बह गई हैं. चारधाम रूट भी लैंड स्लाइड से शनिवार को घंटों बंद रहा. केदारनाथ नेशनल हाइवे 20 घंटे तो बद्रीनाथ नैशनल हाइवे पर 9 घंटे तक गाड़ियां नहीं गुजर पाईं. उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. बारिश के कारण अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर समेत सभी नदियां उफान पर हैं. अलकनंदा का रौद्र रूप से डरा रहा है. जोशीमठ में संगम घाट तक अलकनंदा का पानी पहुंच रहा है।