E-PaperUncategorizedउत्तराखंडटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

मंगलौर के रुके हुए विकास को मिलेगी दिशा

रुड़की
काशिफ सुल्तान

मंगलौर के रुके हुए विकास कार्यों को मिलेगी दिशा।मंगलौर का विकास पकड़ेगा रफ्तार। जाट समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को समर्थन।पगड़ी पहना कर किया सम्मानित।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव यहां की दिशा और दशा तय करने वाला चुनाव है।इस उपचुनाव में जनता यदि भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाती है तो कई दशकों से क्षेत्र का रुका पड़ा विकास गतिशील होगा।उक्त् विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी महाराज ने जाट समाज द्वारा भाजपा प्रत्याशी को दिए गए समर्थन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जाट समाज हमेशा से ही राष्ट्र निर्माण तथा विकास के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है और इस बार मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के जाट और गुर्जर समाज ने मन बना लिया है कि वह एकजुट ठोकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा।

उन्होंने कहा कि हमेशा से ही यह समाज राजनीतिक क्षेत्र में पीछे रहा है तथा भाजपा ने सदैव इस समाज को राजनीतिक तौर पर आगे बढ़ने का काम किया है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री चौधरी खिलेंद्र सिंह ने कहा कि केवल भाजपा ही विकास के साथ-साथ राष्ट्रवाद की बात करती है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश मजबूत हुआ है तथा भारतवर्ष का नाम का पूरे विश्व में डंका बज रहा है।जाट समाज की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी ने अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार मंगलौर में इतिहास रचा जाएगा और भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करेंगे।

अध्यक्षता करते हुए आनंद स्वरूप आर्य ने कहा कि मंगलौर क्षेत्र में प्रत्येक समाज और वर्ग का समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है।

चौधरी योगेश सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा चौधरी,ऋषिपाल सिंह बालियान,मास्टर नागेंद्र सिंह,नवनीत राठी,प्रभात चौधरी,अरुण चौधरी,डॉक्टर मधु सिंह, सुशील राठी,अनिल चौधरी,सूर्यवीर मलिक,आनंद पाल,मास्टर जसवीर सिंह,राजू प्रधान,जगपाल सिंह,सतवीर सिंह,ऋषिपाल पूर्व प्रधान,सुभाष,नरेश कुमार,राजपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह,बृजपाल सिंह,कंवरपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,प्रमोद पूर्व प्रधान,प्रदीप मंडावली,विनय तथा चौधरी राजवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।जाट समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!