ऊबर कंपनी की टैक्सी सर्विस से ऑनलाइन टैक्सी बुक करके हरिद्वार आने वाली सवारी ने टैक्सी चालक की हत्या कर दी और उसके शव को जंगलों में फेंक दिया.
Delhi में uber taxi service से ऑनलाइन टैक्सी बुक कराने के बाद जो सवारी दिल्ली से हरिद्वार आई थी उस ने टैक्सी चालक की हत्या कर शव को जंगलों में फेंक दिया जो की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथौला गांव के जंगल में पड़ा मिला.
प्रथम दृष्टया तो यही माना जा रहा है की सवारी ने ही चालक की हत्या की है और चालक के शव को जंगलों में फेंक कर फरार हो गए हैं .पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस हत्याकांड को टैक्सी लुटेरों के गिरोह से भी जोड़कर देख रही है.
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपाल पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम कदोरा हरदोई ने अपनी कार स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली की टैक्सी कंपनी Uber में लगाई हुई है। शनिवार शाम कार की ऑनलाइन बुकिंग दिल्ली से हरिद्वार के लिए की गई थी.
चंद्रपाल सवारी लेकर हरिद्वार निकल गया लेकिन उसकी लोकेशन हरिद्वार नही मिली न ही कंपनी उसके मोबाइल से संपर्क कर पाई लेकिन आज सुबह मंगलौर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक युवक का लहुलुहान शव थीथौला गांव के जंगल में पड़ा है.
पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास से एक मोबाइल और रस्सी बरामद हुई। मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त की गई। और परिजनों को सूचना देने के साथ शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया.
माना जा रहा है आरोपी वारदात को अंजाम देने के साथ कार लेकर फरार हुए हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस पूरे मामले को कार लुटेरों से भी जोड़कर देख रही है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.