कुर्सी खींचने को लेकर दो पक्षों में विवाद युवक घायल।रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर चुंगी पर एक ढाबे में दो पक्षों में विवाद हो गया..
यह विवाद तब हुआ जब वहां चार से पांच व्यक्ति पहले से बैठे थे और दूसरे पक्ष के युवक ने उनके बगल से कुर्सी खींच ली। इतने में चारों युवक बौखला गए । और दूसरे युवक को अकेला देखकर उसकी पिटाई कर दी घायल युवक का सिविल अस्पताल में उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बेल्डा निवासी चार पांच युवक मलकपुर चुंगी के पास एक ढाबे में बैठकर पार्टी कर रहे थे। जो उन्होंने खाने का ऑर्डर भी दिया था। इतने में उनका एक साथी बाथरूम करने बाहर निकल गया। तभी वहां आदर्श नगर निवासी एक युवक आ पहुंचा। ढाबे मैं कुर्सियां लगभग सभी भर चुकी थी। लेकिन जिस कुर्सी से युवक उठकर बाथरूम करने गया था वह खाली थी। आदर्श नगर निवासी युवक ने कुर्सी को खाली देख अपनी तरफ खींच लिया इतने में वहां बैठे चार युवक उसे कुर्सी खींचने की वजह पूछने लगे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसने जब इसका विरोध किया तो चारों ने उसे धक्का देकर ढाबे से बाहर निकाला और जमकर मारपीट कर दी।
हंगामा देख आसपास के लोग मौके की तरफ भागे भीड़ को देख चारों युवक वहां से फरार हो गए आसपास के लोगों ने घायल युवक को उठाया और ई-रिक्शा के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले में फिलहाल तहरीर नहीं मिली है।