E-PaperLife styleउत्तर प्रदेशउत्तराखंडटूरिज्मटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्ममध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending
दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं
पहचान बताने का आदेश जारी करने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
कांवड़ यात्रा के दौरान नाम और पहचान बताने के मामले ने तूल पकड़ लिया था जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240524-WA0005-300x158.jpg)
उत्तर प्रदेश के प्रशासन द्वारा मुजफ्फर नगर में दुकानदारों और रेहड़ी ठेली लगाने वालों को अपना नाम लिखना और होटलों से मुस्लिम कारीगरों को निकाल देने का जो फरमान जारी किया गया था उस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और उत्तरप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया गया है साथ ही इसी तरह के आदेश देने वाले अन्य राज्यों को भी सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240624-WA0025-300x150.jpg)
सिर्फ खाने पीने के स्टॉल को लेकर ही नही बल्कि नाई और हवा भरने वालों को भी अपनी दुकानों और स्टॉल पर भी नाम लिखने और मोबाइल नंबर लिखने को कहा गया है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0004-300x158.jpg)
तीन अलग अलग राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है जिसमे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्य प्रदेश हैं.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0013-300x169.jpg)
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है की आप ये बताएं की आपके यहां कोन सा खाना उपलब्ध है आप मांसाहारी खाना उपलब्ध कराते हैं या शाकाहारी. नाम लिखने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को डरने की जरूरत है.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/argod-300x150.jpg)
26 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट फिर से इस मामले पर सुनवाई करेगा.