परिवार जन मरीज से नहीं बना रहे उचित दूरी करीब आ रही टीबी की बीमारी।रुड़की सिविल अस्पताल में करीब 15 परिवारों का चल रहा टीबी का इलाज।
रुड़की क्षेत्र में टीबी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वजह टीबी के मरीज और उनके परिवार के लोग लापरवाही बरत रहे हैं टीबी के मरीज से दूरी बनाने की जगह वह पास रहकर बीमारी को अपने करीब ला रहे हैं रुड़की सिविल अस्पताल में करीब 15 परिवार ऐसे हैं जिनमें पहले एक को टीबी हुई। लेकिन लापरवाही ने पूरे परिवार को टीबी की चपेट में ले लिया।
सिविल अस्पताल रुड़की के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राव अकरम ने बताया कि टीवी एक संक्रामक रोग है यह एक दूसरे लोगों में फैला है इसलिए टीबी को जाने पर सतर्कता जरूरी है उन्होंने बताया कि उनकी ओपीडी में ऐसे करीब 15 परिवार का इलाज चल रहा है दिन में पहले एक को टीबी हुई थी। लेकिन बाद में पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया है। सलाह देने के बाद भी लापरवाही बरतने से पूरा परिवार के चपेट में आया है।
केस नंबर 1
रुड़की के गांव निवासी एक व्यक्ति को खांसी की शिकायत थी जांच कराई गई तो टीबी निकली मरीज और परिवार को साथ मत लगने की और दूरी बनाने की सलाह दी लेकिन सलाह नहीं मानी और पूरा परिवार टीबी की चपेट में आ गया।
केस नंबर दो।
रुड़की के बंधा रोड निवासी एक महिला को खांसी थी अस्पताल में डॉक्टरों ने टीबी की जांच कराई तो टीबी की पुष्टि हुई डॉक्टर ने सावधानी बरतने की सलाह दी। लेकिन लापरवाही ने परिवार के पास सदस्यों को टीबी दे दी जिनका इलाज अस्पताल में ही चल रहा है।
करीब 340 केस एक्टिव।सिविल अस्पताल में करीब 340 टीवी के मरीज एक्टिव है जिनका उपचार चल रहा है। इन मरीजों को समय पर दवा और सही खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है ताकि आसपास के लोगों में संक्रमण न फैले।
लक्षण
बुखार दो से तीन सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाली खांसी रात को पसीना आना वजन कम होना खांसी में खून आना सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई।
बचाव
मास्क लगाए खांसी अधिक समय तक रहने पर जांच कारण टीवी होने पर घर के सदस्यों से दूरी बनाकर रखें डॉक्टर की सलाह पर दवा और खान-पान सही रखें।