लक्सर के एक पब्लिक स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं की आईडी के साथ छेड़खानी करके उनके अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में युवक ने माफी मांगी है इस बाबत युवकों ने लिखित पत्र भी स्कूल प्रबंधन को सौंपा है।
स्कूल प्रबंधन ने पत्र सुल्तानपुर चौकी को भी उपलब्ध कराया है सुल्तानपुर कस्बे के एक गांव स्थित स्कूल के प्रबंधक समेत कई लोगों ने पिछले दिनों एसएससी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर बताया था। कि 24 फरवरी 2024 को किसी ने स्कूल के नाम से बनाई गई इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया। इसमें स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी जुड़े हैं कुछ युवकों ने उनकी आईडी को हैक करने के बाद उनके फोटो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए थे।
मामले में जांच कि तो पता चला कि यह कौन है जिसने आईडी हैक कर वीडियो वायरल की है साइबर सेल ने युवकों के नाम मोबाइल नंबर भी स्कूल प्रबंधन को उपलब्ध कराए थे। इस बीच एक युवक ने शिक्षकों को मामले में शिकायत करने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी थी इसकी शिकायत सुल्तानपुर पुलिस चौकी से की गई थी। युवकों ने खुद को फसता देख मामले की जानकारी परिजनों को दी।
इसके बाद बृहस्पतिवार को परिजन युवक को लेकर स्कूल पहुंचे और माफी मांगी साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए लिखित पत्र भी दिया उधर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पत्र पुलिस को भी सोपा गया है उधर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है युवकों को दोबारा ऐसी गलती करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।