दिल्ली से आए कांवड़ यात्री का मोबाइल चोरी,मोबाइल ढूंढने के लिए लगाई सात किमी की लंबी दौड़।
फोन नहीं मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार दिल्ली से कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे कांवड़ यात्री का किसी अज्ञात ने फोन चोरी कर लिया। सात किमी आगे निकल जाने के बाद जब उसने अपने साथी से संपर्क करने के लिए जेब टटोली तो फोन नहीं था। युवक सात किमी पैदल वापस पहुंचा लेकिन फोन न मिलने पर उसने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली के संगम विहार निवासी लक्ष्य कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। मंगलवार को वह कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने रुड़की के रेलवे के पुल के पास पीरबाबा कॉलोनी के पास आराम किया। इसके बाद वह यहां से तड़के दिल्ली रोड पर मंगलौर होते हुए निकले। आसफनगर के पास उन्हें किसी साथी को फोन करना था। जेब टटोली तो फोन नहीं था।यह देख वह दंग रह गए। ऐसे में वह और उनके साथी आसफनगर से वापस सात किमी पैदल चलकर पीरबाबा कॉलोनी पहुंचे लेकिन यहां वह मोबाइल की जानकारी नहीं जुटा सके।लक्ष्य ने बताया कि उसने मोबाइल का जीपीएस ऑन किया था। दूसरे फोन से लोकेशन देखी तो उनका फोन खुला आ रहा है। इस पर वह तत्काल सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस को मोबाइल की बरामदगी के लिए तहरीर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही मोबाइल चोर को पकड़ लिया जाएगा।