हवन-पूजन के साथ दस दिनों तक चले विशाल भंडारे का समापन,प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गुप्ता ने जताया सभी का आभार![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/new-mishan-300x200.jpg)
इमरान देशभक्त।रुड़की।
हवन-पूजन के साथ समाजसेवी सचिन गुप्ता व समर्पण संस्था द्वारा लगाए गए भंडारे का आज विधिवत समापन हो गया।लगातार दस दिनों तक चले इस विशाल भंडारे के अंतिम दिन वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने हवन-पूजन कर पुलिस प्रशासन,नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों तथा नगरवासियों का हृदय से आभार जताया।
स्व० राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में आयोजित कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए लगाए गए इस विशाल भंडारे एवं चिकित्सा सेवा शिविर में लाखों कांवड़ियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा दिन-रात उन्हें प्रसाद वितरण किया गया।हवन-पूजन के साथ ही समापन कार्यक्रम के पश्चात शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा समर्पण संस्था का भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता,समर्पण संगठन अध्यक्ष नरेश यादव व महामंत्री प्रदीप गोयल ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्तों की सेवा की गई,जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला।उन्होंने नगर की जनता तथा अन्य सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों का भी आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग,आशीष सैनी,ईश्वर लाल शास्त्री,समाजसेविका पूजा गुप्ता,मनोज जैन्थ,अमित गर्ग,हेमंत चौधरी,प्रधान जसवीर,शकील अहमद, कलीम खान,मोहम्मद साहिल,मकसूद हसन,सलमान खान,तंजीम अली,बेनी प्रसाद,सुशील कश्यप,दीपक वर्मा,पंकज सोनकर,भानु प्रताप,रितु कंडियाल,संदीप त्यागी,रणबीर नागर,जितेंद्र सैनी,श्रवन सैनी,संजीव सैनी,नवीन त्यागी,अंकुर त्यागी, सुरेशानंद,गजेंद्र शर्मा,अरुण कोहली,नवीन पुरी, विकास सैनी आदि का विशेष सहयोग मिलने पर आभार जताया।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240727-WA0008-300x150.jpg)
Back to top button
error: Content is protected !!