महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला है बड़ा खेल
उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायक किए एक होटल में इकठ्ठे
महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनावों में बड़ा खेला होता दिख रहा है. अगर क्रॉस वोटिंग होती है तो सत्ताधारी महायुति को नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं महा विकास अघाड़ी का फायदा मिलेगामहाराष्ट्र विधानपरिषद चुनावों में बड़ा खेला होता दिख रहा है. अगर क्रॉस वोटिंग होती है तो सत्ताधारी महायुति को नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं महा विकास अघाड़ी का फायदा मिलेगा. उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला?
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. प्रदेश में 12 जुलाई विधान परिषद को चुनाव होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने विधायकों को बचाते नजर आ रहे हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव के लिए खास प्लान तैयार किया है.
शिवसेना यूबीटी ने अपने सभी 16 विधायकों को आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में शिफ्ट किया है. आदित्य ठाकरे भी इन विधायकों के साथ रह सकते हैं. ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका को देखते हुए विधायकों को होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया है.
किस पार्टी के पास कितने विधायक?