E-PaperLife styleउत्तराखंडक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़स्वास्थ्य
Trending
बिना देरी किए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन
रुड़की सिविल अस्पताल की नई पहल,रिपोर्ट से छेड़ छाड़ की संभावना भी खत्म होगी
पुलिस और पीड़ितों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए सिविल अस्पताल के चक्कर नही काटने पड़ेंगे और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/PK-Sing-1-300x150.jpg)
दरअसल अब सिविल अस्पताल में होने वाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मैनुअल नही बल्कि ऑनलाइन उपलब्ध हुआ करेगी।सिविल अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240718-WA0011-300x158.jpg)
अभी तक सिविल अस्पताल में जितने भी पोस्टमार्टम होते हैं अभी तक उनकी रिपोर्ट्स मैनुअल तैयार हो रही हैं जिसमे काफी समय लग जाता है और कई मामलों में अस्पताल प्रशासन पर रिपोर्ट्स के साथ छेड़ छाड़ करने के आरोप भी लगते रहते हैं।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240524-WA0005-300x158.jpg)
समय ज्यादा लगने के कारण संबंधित थाने और कोतवाली में रिपोर्ट पहुंचने में चार से पांच दिन लग जाते हैं,ऐसे में पुलिस अस्पताल के और पीड़ित अस्पताल और कोतवाली के चक्कर काटते रहते हैं।इतना ही नहीं जो रिपोर्ट मैनुअल बनाई जाती है उसमे छेड़ छाड़ की संभावना बनी रहती है जो की ऑनलाइन में नहीं रहेगी।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240624-WA0025-300x150.jpg)
सिविल अस्पताल रुड़की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कंप्यूटर द्वारा बना कर ऑनलाइन भेजने की नई पहल शुरू कर रहा है इसके लिए पोस्टमार्टम हाउस में इसके लिए डॉक्टर्स के बैठने का नया कक्ष बनाया जायेगा।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0004-300x158.jpg)
इस कक्ष में जो कंप्यूटर रखे जायेंगे वो ऑनलाइन पुलिस थानों और कोतवाली से जुड़े रहेंगे,पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जो भी पोस्टमॉर्टम करेंगे वो उसकी रिपोर्ट कंप्यूटर पे तैयार करके संबंधित थाने और कोतवाली को तुरंत भेज दिया करेंगे।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0013-300x169.jpg)