E-PaperLife styleUncategorizedउत्तराखंडटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़
Trending

बिना हेलमेट कार चलाने पर किया चालान

रुड़की में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह तत्पर है।लेकिन कहीं न कहीं ऐसी भी गलतियां हो जाती हैं जो मजाक का विषय बनती हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है रुड़की में जिसे अजीब ओ गरीब कहना अतिश्योक्ति न होगा। यातायात पुलिस ने एक उद्यमी का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया और उसकी कॉपी उद्यमी के व्हाट्सएप पर भेज दी। बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आ जाता है।जब उद्यमी संजीव चौधरी निवासी गणेशपुर को उनके व्हाट्सएप पर चालान की कॉपी मिलती है तो उनको हैरत का झटका लगता है वो सोच में पड़ जाते हैं की आखिर उनका जो चालान आया है वो तो हो ही नही सकता हालांकि चालान पर नंबर भी उनके ही वाहन का था और हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया था।संजीव चौधरी उस नंबर पे कॉल करते हैं जिस से मैसेज आया था तो वहां से जो पुलिसकर्मी बात करता है उस से पता चलता है की ये रुड़की यातायात पुलिस लाइन का नंबर है।पुलिस कर्मी संजीव को बोलते हैं की आपको अपना चालान जमा करवाना है यातायात पुलिस लाइन में आकर।संजीव चौधरी पुलिस लाइन जाते हैं और बताते हैं की उनको गलत चालान भेजा गया है क्योंकि जो नंबर चालान में डाला गया है वो उनकी creta car का नंबर है और जहां की लोकेशन पर चालान काटा गया है इस समय उनकी कार वहां पर थी ही नहीं जिसकी पुष्टि उन्होंने अपनी कार में लगे gps tracking device के रिकॉर्ड से की।अब पुलिस बैकफुट पर आ जाती है और अपनी गलती मानी है की गलती से बाइक का चालान उनकी कार के नंबर पे कट गया है।गलती उजागर होते ही यातायात पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुट जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!