रुड़की बस अड्डे पर नहीं आ रही अन्य प्रदेशों की बसें।कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्ट होने से यूपी हरियाणा पंजाब और दिल्ली की बसें बाईपास से जा रही।
रुड़की। कावड़ यात्रा में शिव भक्तों की भीड़ के चलते हैं रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है कई राज्यों की बसें रुड़की के बस स्टैंड पर नहीं आ रही है यह बसें सीधे बाईपास से होकर गुजर रही है।
ऐसे मैं यात्रियों को बस के लिए भटकना पड़ रहा है रुड़की बस स्टैंड पर यूपी हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ समेत कई राज्यों की बसें आती है। अब जब कावड़ यात्रा शुरू हो गई है तो इन राज्यों की बसें रुड़की बस स्टैंड पर नहीं आ रही है दरअसल सोलानी नदी पुल भारी वाहनों के बंद होने के चलते बसें रुड़की बस स्टैंड पर न आकर नगला इमरती से होते हुए हरिद्वार से जा रही थी जिससे यात्रियों को आसानी से बसें मिल रही थी।
बस अब रुड़की रोडवेज बस स्टैंड पर ना आकर सीधा बाईपास से ही जा रही है ऐसे में यात्रियों को बसों के लिए भटकना पड़ रहा है कई यात्री नारसन बॉर्डर और भगवानपुर के मंडावर चेक पोस्ट पर पहुंचकर बस पकड़ रहे हैं उधर रुड़की प्रभारी आर सुरेश चंद्र बताया की कावड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे प्रदेशों की बसें रुड़की बस स्टैंड पर कम आ रही है कावड़ यात्रा के बाद इन प्रदेशों में बसों का संचालन सही हो पाएगा।