E-PaperLife styleउत्तराखंडक्राइमटूरिज्मटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्मयुवाराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कलियर स्थित गेस्ट हाउस का सेक्स रैकेट कनेक्शन

कलियर पुलिस ने महिलाओं के साथ किया पुरुषों को किया गिरफ्तार

गरीब महिलाओं  औरलड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाभोड किया है। मामले में 11 पुरुष और आठ महिलाओं की गिरफ्तारी एक गेस्ट हाउस से की है। उनके पास से आपत्तिजनक समाग्री और नकदी बरामद की है

कलियर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की संयुक्त टीम ने कलियर के एक बड़े होटल में छापा मारकर देह व्यापार कर रहे कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया है। गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार में 08 महिलाओं समेत 11 पुरुष की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर में संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रशीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम और पता इस प्रकार हैं।      (1). मुस्तफा पुत्र रशीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक) (2) आदिल पुत्र  इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर.        (3) दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश   (4). शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश.    (5). सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद (6). वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर. (7). सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश. (8). असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद. (9). अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार (10) पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार. (11)अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी, एसएसआई आमिर खान,महिला उप निरीक्षक ज्योति नेगी, राखी रावत,हैड कांस्टेबल जमशेद अली, भीम दत्त,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,मुकेश,महिला कांस्टेबल सरिता राणा,महिला होमगार्ड अल्का, कांस्टेबल चालक नीरज राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!