31 करोड़ की लागत से होगा सोलानी पुल का निर्माण
रुड़की सोलानी नदी पर नया पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजिए नेपाल का निर्माण करीब 31 करोड़ की लागत से होना है।
नए पुल का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को भारी वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी पिछले साल सोलानी नदी में बाढ़ आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल क्षतिग्रस्त होने से हादसे की आशंका को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी ऐसे में भारी वाहन और स्कूली वाहन नगला इमरती से होते हुए हरिद्वार की ओर से गुजर रहे थे स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने आदर्श नगर के पास पुल पर एक स्थाई रपटे का निर्माण कराया था।
रपटे के निर्माण होने के बाद आबादी से होकर गुजर रहे भारी वाहनों को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था साथ ही भारी वाहनों से आबादी को खतरा जताते हुए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी।
लोक निर्माण विभाग ने अब सोलानी नदी पर नए पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को भेजा। नए पुल का निर्माण 31 करोड़ की लागत से होना है स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा उधर अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है जल्दी ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।