लाखों रुपयों की लागत से बने सोलानी नदी के रपटे की बरसात शुरू होते ही पोल खुल गई।रपटे पर लगी निर्माण सामग्री को सोलानी का पानी बहा ले गया जिस से हादसे होने का अंदेशा बढ़ गया है।
रुड़की सोलानी रपटा हादसों का रपटा बनता जा रहा है आवाजाही बंद होने के बाद भी भारी वाहन रपटे से गुजर रहे हैं इस बीच रपटे से गुजर रहा एक कंटेनर गड्ढे में फस गया और पलटने से बच गया। क्रेन को मोके पर बुलाकर उसे बाहर निकल गया।
सोलानी नदी पर बना रपटा बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है तीन दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही बैरिकेट्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई थी इसके बावजूद रपटे से वाहनों की आवाजाही जारी रही बुधवार शाम रुड़की से एक कंटेनर हरिद्वार की ओर जा रहा था जैसे ही वह रपटे के बीच में पहुंचा तो एक पहिया गड्ढे में फस गया कंटेनर पलटने से बच गया चालक ने कंटेनर को निकालने की कोशिश की लेकिन वह नहीं निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाई और कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर को बाहर निकाला।
मलकपुर चुंगी पर पुलिस तैनात फिर भी जा रहे हैं वाहन।
मलकपुर चुंगी पर पुलिसकर्मी की तैनाती रहते हैं हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि रपटा क्षतिग्रस्त होने पर कोई भी भारी वाहन यहां से न जाए इसके बावजूद मलकपुर चुंगी से रपटे की तरफ रोजाना भारी वाहन वहा से जा रहे हैं कोई रपटे से गुजर रहे हैं तो कोई वापस भी आ रहे है ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका है।