E-PaperLife styleUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडटूरिज्मटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्ममौसमयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़स्वास्थ्य
Trending

गंगा और सोलानी के बढ़ते जलस्तर ने बनाई दहशत

गंगा और सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ राहत चौकियों पर निगरानी के दिए निर्देश।

खानपुर । मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते सोलानी नदी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। जलस्तर बढ़ने से सोलानी नदी का पानी तटबंध के ऊपरी हिस्से पर लगकर बह रहा है वही गंगा नदी का जलस्तर भी चेतावनी निशान को पार कर गया है। बुधवार शाम को पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार को 12:00 बजे चेतावनी निशान 293 को पार कर 293.45 मी पहुंच गया था।

वही सोलानी नदी में भी जलस्तर तटबंध के ऊपरी हिस्से पर लगकर बह रहा था जलस्तर बढ़ने से गंगा और सोलानी नदी किनारे स्थित कृषि भूमि में पहाड़ों से आया बारिश का पानी फैलना शुरू हो गया है। बड़े जलस्तर को देखकर दोनों नदियां किनारे बसे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सोलानी और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है इसके चलते लक्सर तहसील क्षेत्र के करीब 36 गांव के लोग दहशत में है वहीं उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र की सभी बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को जल स्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं कई दिन से पहाड़ी क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है पहाड़ों में बारिश होने के चलते बुधवार को आधी रात के बाद सोनाली नदी का जलस्तर बढ़ने लगा इसकी वजह से सोनाली नदी का पानी हजारो बीघा कृषि भूमि में फैल गया सोलानी नदी की वजह से कुआ खेड़ा, मथाना, ढाढ़ेकी, मखियाली खुर्द, मखियाली कला, लादपुर खुर्द व मोहम्मदपुर मथाना सहित दर्जनों गांव की कृषि भूमि में फैल गया।

इसी तरह गंगा का जलस्तर भी बढ़ने से सौपरी, महाराजपुर कला, महाराजपुर खुर्द, कलासिया, डूमनपुरी, रामसहायवाला, जोगावाला, दाबकी खेड़ा, माडाबेला, चंद्रपुरी कला, व चंद्रपुरी खुर्द आदि की कृषि भूमि में पानी भर गया।

उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान ने भी तहसील क्षेत्र में खोली गई सभी चारों बाढ़ चौकियों रायसी, भिक्कमपुर, माडाबेला, गोवर्धनपुर पर तैनात कर्मचारियों को गंगा नदी के जलस्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने चेतावनी दी है कि ड्यूटी में लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!