रुड़की। नगर में केंद्र सरकार के निर्देश पर एजेंसी के माध्यम से जीआईएस मेपिंग सर्वे का काम चल रहा है इस टीम को लेकर लोगों की शिकायत आ रही है की टीम के सदस्य लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं जीआईएस मैपिंग का काम कर रही निजी कंपनी के सदस्यों पर लोगों ने अवैध तरीके से पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।
रामनगर के पार्षद ने सहायक नगर आयुक्त को शिकायत पत्र देकर सर्वे कर रही टीम पर कार्यवाही करते हुए वार्ड में टीम को अधिकारियों के बिना नहीं भेजने की मांग भी की है। दो दिन पहले टीम रामनगर में पहुंची थी आरोप है कि वहां टीम के सदस्यों ने गली नंबर 10 में कुछ लोगों को सर्वे के बाद हाउस टैक्स बढ़ाकर आने की बात कही साथ ही उन्हें भ्रमित कर हर एक से ₹1000 ले लिए लोगों ने बताया कि तीन लोगों से रुपए लेने के बाद किसी ने मामले की जानकारी पार्षद पंकज सतीजा को दी मौके पर पहुंचे पार्षद ने टीम को घेर लिया।
इस दौरान टीम के एक व्यक्ति ने लिए हुए सभी पैसे वापस कर दिए शेष दो लोगों के रुपए देने का आश्वासन देकर लौट गए पार्षद पंकज सतीजा ने मांग की है की टीम को वार्ड में घुसने नहीं दिया जाएगा यदि टीम को सर्वे करना है तो अपने अधिकारियों को साथ लेकर आना होगा मामले में सहायक नगर आयुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए टीम लीडर को तलब किया साथ ही उन्हें मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।