रामपुर गांव निवासी दो भाई एक बिल्ली को लेकर आमने सामने आ गए।जिसमे एक भाई को हवालात की हवा खानी पड़ी।
बिल्ली के विवाद में एक भाई की पिटाई हो गई तो दूसरे को हवालात की हवा खाने पड़ी
वहीं अब पूरा परिवार इस मामले को निपटाने में लगा है।रामपुर गांव में दो सगे भाइयों का घर आमने सामने है जिसमे एक भाई ने बिल्ली पाल रखी है जो अक्सर दूसरे भाई के घर जाकर दूध पी जाती है या फिर समान बिखेर देती है जिसको लेकर दूसरे भाई ने कई बार अपने भाई को बोला की अपनी बिल्ली को संभाल कर रखो लेकिन उसने कभी इस बात पर गंभीरता नहीं दिखाई।
इस बार बिल्ली ने दूसरे भाई का समान बिखेर दिया और घर में गंदगी कर दी जिसको लेकर दोनो भाइयों में गली गलौज हो गई और बात यहां तक बढ़ी की एक भाई ने दूसरे को बुरी तरह पीट दिया।
इस मारपीट में एक भाई बुरी तरह चोटिल हो गया । मामले को किसी तरह अन्य लोगों ने शांत कराया लेकिन मारपीट की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी पुलिस ने आकर एक भाई को पकड़ कर हवालात में डाल दिया।
अब ये मामला देख दोनो भाइयों के परिजन परेशान हो गए हैं और किसी तरह इस मामले को आपस में मिलकर निपटने की कोशिश की जा रही है।