रुड़की। माधोपुर गांव के तालाब में बाईस वर्षीय नवयुवक वसीम के डूबने से हुई मौत पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है जिस पर मंगलवार देर शाम को एसपी देहात एसके सिंह ने गंग नहर कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
एसपी देहात ने बताया कि वसीम निवासी गांव सोहलपुर जोकी स्कूटी पर 25 अगस्त को देर रात संरक्षित पशु का मांस ले जा रहा था गोवंश संरक्षण स्क्वाड को इसकी सूचना मिली थी टीम ने रात करीब 1:30 बजे माधोपुर के पास उसे रोका था लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए स्कूटी से कूद कर तालाब में कूद गया था इससे उसकी मौत हो गई वहीं परिजनों और लोगों का आरोप है कि पुलिस ने वसीम को पीट कर हत्या की है और उसको तालाब में फेंक दिया।
हंगामे के बाद 26 अगस्त को डॉक्टर के पैनल ने वसीम के शव का पोस्टमार्टम किया मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार एसपी देहात ने बताया कि वसीम की मौत तालाब में डूबने से हुई है उसके शरीर में चोट के निशान जैसा कुछ भी नहीं पाया गया विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
हालांकि वसीम की मौत के मामले में कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे ऐसे में एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि इस मामले में अगर किसी के पास कोई तथ्य कोई साक्ष्य है तो वह विवेचक से मिल सकते हैं इस मामले में वह बेझिझक अपनी बात पुलिस के समक्ष रख सकते हैं हर बात को सुना जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।