पैसों के लालच में महिला ने अपने जेवर गंवाए न पैसे मिले और न ही जेवर ठग हो गए रफूचक्कर।
हल्द्वानी के हरिपुर शिवदत्त गोरा पड़ाव निवासी मोहिनी देवी जो की आशा कार्य करता है उसका कहना है कि वह बेस अस्पताल के बाहर एक एप्लीकेशन लिख रही थी इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए जिसमें से कहने लगा आंटी मेरे पास ₹100000 की गाड़ी है मेरे पीछे कुछ लोग रुपए लूटने के लिए लगे हुए हैं और हमने कुछ खाया नहीं हमें भूख लगी है आप अपने पास से हमें ₹500 दे दो जिससे हम खाना खाकर अभी आपके पास ही आ जाएंगे। महिला का कहना है कि उक्त युवक ने थोड़ा सा रुमाल खोलकर दिखाई तो ऊपर से एक नोट ₹100 का दिख रहा था जो उसने ₹100000 बताएं महिला का कहना है कि वह कहने लगा तुम अपने कान और गले के जेवरात उतार कर इसी रुमाल के अंदर रख दो मैं अभी आऊंगा और दोनों आपस में 50-50 हजार रुपए बांट लेंगे महिला का कहना है वह उसके झांसे में आ गई और उसने उन्हें ₹500 दिए और अपने जेवर भी उतार दिए युवक ने महिला के हाथ से जेवर अपने हाथ में लिया और जो नोटों की गाड़ी रुमाल के अंदर उसे दिखाई थी उसी में डाल दिए। महिला का कहना है कि उक्त युवक का दूसरा साथी कहने लगा कि अगर आंटी कहीं चली गई तो क्या होगा उसका साथी बोला आंटी ऐसा नहीं करेगी हम 5 मिनट पर खाना खाकर आ रहे हैं और दोनों ही वक्त वहां से चले गए जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो महिला ने रुमाल पूरी तरह खोलकर देखा तो उसके अंदर सोने की जेवरात की जगह पत्थर के टुकड़े वह नोटों की गाड़ी की जगह एक नोट ₹100 का बाकी अखबार के टुकड़े थे जिसे देख महिला परेशान हो गई और वह समझ गई कि मुझे इन दोनों युवकों ने ठगा है और वह तुरंत थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।