उत्तराखंड के निकाय चुनाव के लिए एकल सदस्य समर्पित आयोग ने 15 निकायों के अनुपूरक रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है एक-दो दिन में आयोग सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा इसी आधार पर आगामी निकाय चुनाव की तैयारी आगे बढ़ेगी।
एकल सदस्य समर्पित आयोग की रिपोर्ट आने के बाद से 18 ऐसे निकाय हैं जिनमें सरकार ने परिसीमन या अन्य बदलाव किए हैं इनमें से तीन निकायों का उच्चारण किया गया है जिनका ओबीसी सर्वेक्षण दोबारा करने की जरूरत नहीं है चार निकायों का सर्वेक्षण आयोग पहले ही कर चुका था बाकी 11 निकायों का सर्वेक्षण अब किया गया है जिसमें देहरादून नगर निगम का सर्वे सबसे बाद में हुआ आयोग ने सभी आपत्तियों में सुझावों की सुनवाई करने के बाद इन निकायों की अनुपूरक रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है एक-दो दिन के भीतर यह रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी।
निकाय चुनाव के लिए प्रवर समिति की रिपोर्ट का भी इंतजार है प्रवर समिति की बैठक 4 अक्टूबर को होनी है सरकार ने हाई कोर्ट में निकाय चुनाव 25 दिसंबर से पहले कराने का वादा किया है 10 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा इससे पहले सभी आरक्षण संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।