हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक तीर्थ पुरोहित का होटल लीज पर दिलाने के नाम पर दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है रकम लेने के बाद होटल देने से मना कर दिया गया फिर 6 लाख 45 हजार की रकम लौटाने से भी साफ इनकार कर दिया गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नरेंद्र सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह बी 72 जनकपुरी नई दिल्ली ने शिकायत देकर बताया कि सालाना लीज के आधार पर मिलने वाले होटल की तलाश कर रहा था तभी होटल का व्यवसाय करने वाले गोविंद रस्तोगी निवासी आनंद होटल हिमालय डिपो वाली गली और रजनी शर्मा निवासी पहाड़ी बाजार कनखल मिले दोनों ने मनसा देवी जाने वाले मार्ग के पास होटल ओम डीलक्स दिलवाने का भरोसा दिया इसके बाद होटल मालिक रामकुमार मिश्र से मुलाकात कराई होटल मालिक के साथ 50 लख रुपए सालाना पर बात हुई।
आरोप है कि गोविंद रस्तोगी और रजनीश शर्मा को बीती 4 फरवरी को 50000 नकद और फिर 31 मार्च को 5 लाख के बाद 95 हजार ऑनलाइन दिए दोनों ने होटल मालिक के साथ मेरा लीज एग्रीमेंट करवा दिया आरोप है कि 1 अप्रैल को होटल ओम डीलक्स में पहुंचने के बाद दोनों ने होटल देने से मना कर दिया इसके बाद पीड़ित ने जब 645000 की रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और पीड़ित को वापस जाने और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी उस वक्त पीड़ित डर कर चला गया मगर अब हरिद्वार पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।