रिलायंस द्वारा अधिगृहीत की गई कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कैंपाकोला पर धोखाधड़ी करके नौ लाख पैंतालिस हजार रुपयों की ठगी करने का एक मामला सामने आया है।
ज्वालापुर कोतवाली निवासी से कैंपाकोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 945000 की धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लेने का मामला सामने आया है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाह फैसल पुत्र गुलजार निवासी मेन रोड ज्वालापुर मोहल्ला चौहानान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कैंपाकोला प्राइवेट लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कंपनी की ओर से व्हाट्सएप कॉल आया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कंपनी की शर्तों की जानकारी दी और कहा कि आप इस फॉर्म को भरकर ईमेल पर भेज दीजिए फिर आपको कंपनी से अप्रूवल मिल जाएगा ।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 27 जुलाई को कंपनी से ईमेल के माध्यम से कंपनी का अप्रूवल लेटर आने के बाद पीड़ित ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 69500 ₹ कंपनी के खाता कैंपाकोला प्राइवेट लिमिटेड, इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा चेंबूर तथा बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा चेंबूर मुंबई के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए पीड़ित ने बताया कि कंपनी पर पूरा भरोसा कर लिया था।
कंपनी की सिक्योरिटी डिपाजिट फीस ₹200000 ट्रांसफर करने को कहा गया तो पीड़ित ने थोड़े-थोड़े करके कुल 945200 डाल दिए। आरोप है की अब कंपनी के कर्मचारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया और कोई भी जवाब कंपनी के कर्मचारियों की ओर से नहीं मिल रहा है।
पीड़ित को बाद में पता चलता है कि कंपनी ने धोखाधड़ी कर सारे पैसे हड़प कर लिया है ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कृष्ण बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो भी बातें सामने आएंगे उन्हें बताया जाएगा लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला साइबर ठगी का लगता है कि किसी ने कैंपाकोला के डिसटीब्यूशनशिप देने के नाम पर पीड़ित से पैसे ठग लिए हैं।