उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनका स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ पर लाल किले से देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का वादा याद दिलाया।
उत्तराखंड में हाल ही में घटी तमाम घटनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए करण माहरा ने अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा शासित प्रदेशों के मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा मुकदमा चलाये जाने अनुमति दिये जाने हेतु मंत्री परिषद से निर्णय लेने के निर्देश इसका जीता-जागता उदाहरण है। उत्तराखण्ड राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी के भारी भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले पर राज्य सरकार के स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आपने अपने अभिभाषण में कहा था कि ‘‘जब बलात्कार की खबरें आती हैं तो मीडिया में इसकी खूब चर्चा होती है, लेकिन जब बलात्कारी को सजा मिलती है तो चर्चा नहीं होती. मैं चाहता हूं कि उनकी सजा पर भी चर्चा हो, उन्हें फांसी पर लटकाना चाहिए. ये डर पैदा करना जरूरी है।’’ इसको लेकर जनमानस में आक्रोश है, उसे हम महसूस कर रहे हैं। परन्तु हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि उत्तराखंड जैसे राज्य में विगत तीन वर्ष के अंतराल में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। इन घटनाओं से पूरी मानवता शर्मसार हुई है तथा देवभूमि की अस्मिता पर भारी चोट पहुंची है।करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि इन ज्वलंत मुद्दों पर अपने स्तर से शीघ्र निर्णय लेंगे।