E-Paperउत्तराखंडक्राइम
Trending

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर खाते से रकम साफ

तिहारी सीज़न पर ठगों की बल्ले बल्ले

त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने डिस्काउंट और ऑफर निकाली हुई है जिसका फायदा उठाने के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं ।लेकिन ऐसे में फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वालों की भी चांदी कट रही है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है रुड़की से, गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी सविता ने बताया की ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर उसके खाते से ₹26000 साफ कर लिए गए हैं।महिला ने गंग नहर थाने में तहरीर पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है।

महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाले ने बताया कि वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी बोल रहा है उसने बताया कि ऑनलाइन कंपनी की तरफ से एक योजना शुरू की गई है इसमें नए ग्राहकों को जोड़ा जा रहा है नए ग्राहकों को इस योजना के तहत एक गिफ्ट भी दिया जाएगा साथ ही उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करने पर छूट भी दी जाएगी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा गया।

बात करने वाले व्यक्ति ने महिला के मोबाइल पर एक लिंक व्हाट्सएप किया व्हाट्सएप पर आए इस लिंक को ओपन कर ओपचारिकता  पूरी करने के लिए कहा गया उसकी बातों में आकर महिला ने व्हाट्सएप पर लिंक ओपन किया लिंक ओपन करते ही उसके खाते से 26000 रुपए की रकम साफ हो गई खाते से रकम की निकासी होने का मैसेज आने पर उन्हें अपने साथ फ्रॉड होने का पता चला इस बाबत पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!