1 सितंबर 2024 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो गए हैं जो Google, Aadhaar, UPI और मोबाइल सेवाओं को प्रभावित करेंगे। इन बदलावों का उद्देश्य आपके डिजिटल और फाइनेंसियल लेन-देन को और अधिक सुरक्षित और इजी बनाना है।गूगल प्ले स्टोर से कम quality वाले ऐप्स हटाए जाएंगे, आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी गई है, और UPI तथा RuPay कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे।इन नए नियमों से आपकी प्राइवेसी, सुरक्षा और फाइनेंसियल लेन-देन पर असर पड़ेगा।
गूगल ने 1 सितंबर से अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके तहत, गूगल प्ले स्टोर से कई कम गुणवत्ता वाले ऐप्स को हटा देगा। गूगल का कहना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं और यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। इस कदम का उद्देश्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाना है।आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दी है। पहले यह डेडलाइन 14 जून 2024 थी। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो आप इसे मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको My Aadhaar पोर्टल पर जाना होगा। आधार अपडेट की सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, जबकि आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करने पर सर्विस चार्ज देना होगा।UPI और RuPay कार्ड से जुड़े नए नियम
NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के नए नियम के तहत, 1 सितंबर 2024 से RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन फीस अब आपके RuPay रिवॉर्ड प्वाइंट्स से नहीं काटी जाएगी। यह नियम सभी बैंकों को लागू करने के लिए सूचित किया गया है। इससे आपके रिवॉर्ड प्वाइंट्स का पूरा उपयोग किया जा सकेगा और ट्रांजैक्शन फीस पर खर्च कम होगा।