अगर डॉक्टर की सलाह के बिना आप भी दर्द बुखार में पेरासिटामोल टेबलेट लेते हैं तो सावधान हो जाइए गुणवत्ता परीक्षण में ऐसी 48 दवाइयां फेल पाई गई है इनमें विटामिन d3 सप्लीमेंट कैल्शियम एंटी डायबिटिक और उच्च रक्तचाप की दवाई शामिल है।
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन के नवीनतम दवा चेतावनी सूची में 48 दमो को लेकर लेकर अलर्ट जारी किया है जो गुणवत्ता मानक पर खरी नहीं उतरी है इनमें विटामिन सी व d3 टैबलेट शेलकाल विटामिन बी कांप्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्ट जेल गैस रोधी दवा पैन डी पेरासिटामोल टेबलेट आईपी 500 एमजी ,शुगर की glimepiride, उच्च रक्तचाप की दवा टेलमिर्सटन शामिल है, यह दवाएं हेटेरो ड्रग्स, एल्केम लैबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स, कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, मैग लाइफ साइंसेज, प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर और अन्य की ओर से निर्मित है।
इस पर कंपनियों का दावा है की जो दवाएं फेल पाई गई हैं वो बैच नकली दवाओं का है उस का असली कंपनी से कोई ताल्लुक नहीं है