E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़महाराष्ट्र
Trending
सलमान खान हम जंग चाहते नहीं थे,सोशल मीडिया पर वायरल
बाबा सिद्दिकी मर्डर में बिश्नोई गैंग की एंट्री
सलमान खान हम जंग चाहते नहीं थे’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के कबूलनामे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें सलमान खान और दाऊद गैंग का भी जिक्र किया गया है.
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai Lawrence Bishnoi gang took responsibility letter salman khan ‘सलमान खान हम जंग चाहते नहीं थे’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में सलमान खान और दाऊद गैंग का भी जिक्र किया गया है. इस पोस्ट को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि हमने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट देखी है और हम इसकी सत्यता की जांच कर रहे हैं.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240727-WA0006-300x158.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है, “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया.आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हैं यह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके (बाबा सिद्दीकी) मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने पहले वार नहीं किया.”