E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़देशशिक्षा
Trending

मसाज कराने का शौक ले डूबा मैडम को

स्कूल में शिक्षिका का बच्चों से मसाज करवाने का मामला

शिक्षकों के काम से हम सभी वाकिफ हैं हम जानते हैं की बच्चों को कामयाब बनाए जाने के लिए बेहतर शिक्षा और अच्छे शिक्षक बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं इसीलिए बच्चों को स्कूल भेजा जाता है जिस से की वो कामयाब हो सकें। शिक्षक यानी गुरु को बहुत ऊंचा सम्मान दिया गया है लेकिन कई बार वही गुरु ऐसी हरकतें कर देते हैं जिस से शिक्षा के मंदिर भी शर्मसार हो जाते हैं।आपको ये जानकर हैरानी होगी की आज के समय में टीचर मैडम कैसी कैसी बेशर्म हरकतें करती है और उन्हें अंजाम की भी परवाह नही होती है। राजस्थान के जयपुर से निकला एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर गया है. जहां सरकारी शिक्षक जयपुर में पोस्टिंग के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते हैं तो वहीं यहां पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए यह घर की मुर्गी दाल बराबर हो रही है.दरअसल, हाल ही में जयपुर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शिक्षक स्कूल के बच्चों से अपने पैरों की मसाज कराती दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा (जयपुर शहर) का बताया जा रहा है, जहां एक शिक्षिका ने बेशर्मी को गले लगा कर सभी तरह की हदों को पार कर दिया. यहां शिक्षा लेने आए छोटे छोटे बच्चों से इस महिला टीचर ने अपने पैर दबवाए. मामला जयपुर शहर का है. यह स्कूल मुख्यमंत्री निवास, सचिवालय और विधानसभा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर करतारपुरा में स्थित है. यहां की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्स्ट ग्रेड की शिक्षिका रेखा सोनी ने स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से पैर दबवाए और उनसे अपने शरीर पर पैरों से मसाज तक करवाया. वायरल वीडियो में क्लास रूम के अंदर दो महिला टीचर कुर्सी पर बैठी हैं तो वहीं रेखा सोनी जमीन पर उल्टी लेटी हुई है और उस पर दो बच्चे खड़े होकर पैरों से मसाज दे रहे हैं. इन बच्चों की उम्र महज 9 से 10 साल है. मोहतरमा सरकार से हर महीने हजारों रुपये तनख्वाह लेकर बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे पैर दबवा रही है. महिला टीचर का ये वीडियो स्कूल के ही एक स्टाफ के जरिए बनाया गया है, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.वीडियो वायरल होने के बाद हुई सस्पेंड वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होने के बाद रेखा सोनी को बीकानेर शिक्षा मुख्यालय पर रिपोर्ट करना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!