E-Paperउत्तराखंडक्राइमटेक्नोलॉजीराज्य
Trending

उत्तराखण्ड पर साइबर अटैक,सरकारी कामकाज बंद

देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए साइबर हमला एक बड़ी चुनौती बन गया है। ये एक ऐसा अपराध है, जहां अपराधी को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है। तकनीक के इस दौर में अब अपराधियों को आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए साइबर अटैक बड़ा जरिया बन गया है।उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह कुछ ऐसा ही हुआ। अचानक एक साइबर अटैक हुआ और राज्य के पूरे आईटी सिस्टम ने काम करना ही बंद कर दिया। यूं समझ लीजिए की सरकारी कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ गया। सचिवालय के अलावा किसी भी ऑफिस में काम नहीं हो पाया।इस दौरान ना तो सीएम हेल्पलाइन चल पाई और ना ही जमीनों की रजिस्ट्री का काम हो पाया। जैसी ही वरिष्ठ अधिकारियों को साइबर हमले की खबर मिली, तो इसके बाद आईटी सचिव नितेश झा और आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल आईटीडीए पहुंच गए। हमला बड़ा खतरनाक था। इस वजह से सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के साथ साथ स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। एक के बाद एक सरकारी वेबसाइट ठप पड़ती गईं। इसके बाद आईटी सचिव नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं।उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए साइबर हमले में सुबह का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया सरकारी कामकाज पूरी तरह सेटअप हो गया सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में कोई भी किसी भी तरह का काम नहीं हुआ।सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी ।हमले के नुकसान की आशंका के मद्दे नजर सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दी दिनभर वायरस से छुटकारा पाने के प्रयास असफल रहे देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए लेकिन वह  भी स्थाई तौर पर नहीं चल पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!