E-Paperउत्तराखंडराजस्थानलोकल न्यूज़
Trending

आगामी त्योहारों को लेकर व्यापार मंडल के साथ प्रशासन की बैठक

काशिफ़ सुल्तान। सिटी न्यूज नेटवर्क।           त्योहारी सीज़न के शुरू होते ही शहर के बाजारों में गहमा गहमी बढ़ गई है त्योहारों के साथ साथ ये शादियों का भी सीजन है। नवरात्र, दशहरा,दीपावली ,भाई दूज गोवर्धन,धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा  पर्व को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल, पटाखा व्यापारियों पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन में बाजारों में व्यवस्थाएं लोगों की सुविधा के अनुसार रखने की बात कही साथ ही अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

तहसील स्थित सभागार में आयोजित बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों से कहा कि व्यापारियों से अपील करें कि वह बाजारों में अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि बाजारों में व्यवस्थाएं बनाने को लेकर दशहरे के बाद व्यापार मंडल पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें त्योहार के समय बाजार की व्यवस्थाएं किस प्रकार हो इसकी चर्चा होगी। अतिक्रमण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।

वहीं पटाखा बाजार प्रत्येक वर्ष की तरह नेहरू स्टेडियम, रामनगर रामलीला मैदान और लालकुर्ती में लगाने की बात कही जिसके लिए लाइसेंस होने अनिवार्य हैं। व्यापारियों से कहा कि पटाखा लगाने के साथ सुरक्षा के इंतजाम भी अपनी ओर से दुरुस्त रखें। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि प्रशासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंहदीरत्ता, मंडल महामंत्री कमल चावला, आलोक, फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!