काशिफ़ सुल्तान। सिटी न्यूज नेटवर्क।
मंगलौर में दीपावली से पहले पुलिस और खुफिया विभाग के छापे में गैस रिपेयरिंग रैकेट का भांडा फोड़ हुआ है टीम को मोहल्ला किला के एक घर से 32 सिलेंडरों का जखीरा बरामद हुआ गैस रिफलिंग के इस खेल में एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दीपावाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति और खुफिया विभाग ने मंगलौर के मोहल्ला किला में छापा मारा था इस कार्रवाई के दौरान 32 गैस सिलेंडर बरामद किए गए जिनमें 18 कमर्शियल 12 घरेलू और 5 किलो के दो सिलेंडर शामिल है इसके साथ यह इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया बरामद सिलेंडरों में से कुछ भरे हुए और कुछ खाली पाए गए। मंगलौर क्षेत्रीय निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दीपावली के मद्दे नजर अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत मोहल्ला किला में गैस रिफलिंग की सूचना पर छापा मारा गया एक मकान से 32 सिलेंडर बरामद हुए जांच में पाया गया कि बड़े सिलेंडर से छोटे में अवैध तरीके से गैस भरी जा रही थी कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पुलिस भी मौजूद रही और पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।