E-Paperटॉप न्यूज़सम्मान
Trending

लड़के से बना लड़की ,परिवार ने किया स्वागत

परिवार ने उसके फैसले का किया स्वागत

बीकानेर का एक लड़का लड़की बना। उसके इस फैसले में उसका परिवार भी साथ खड़ा नजर आया और जब बीकानेर पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत सत्कार भी किया गया। लड़की बने इकतारा माहेश्वरी का कहना था कि मेरा केवल शरीर ही लड़के का था, आत्मा नहीं, मेरा जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था लेकिन मुझे बचपन से लड़कियों की तरह तैयार होना पसंद होना था। घर में छुप-छुप कर मम्मी की लिप्स्टिक लगाना, उनकी साड़ी पहनना, बालों को सजाना, गुडिय़ा के साथ खेलना, दुपट्टा ओढना,. तब मैं छोटी थी इसलिए घर वालों को लगता था कि बड़ा होगा तो सुधर जाएगा। लेकिन मेरी लड़कियों की तरह तैयार होने की इच्छा बड़े होकर भी नहीं बदली।उसने बताया कि अपने शारीरिक आकर्षण को डरते डरते अपनी मां को इस बारे में सब कुछ बता दिया। मां ने पिता को जब यह बात बताई तो पिता ने पहले तो गुस्सा किया उसके बाद वह भी मान गए। इकतारा माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने 3 साल विदेश में रहकर हार्मोनल चेंजस करवाए। इस दौरान शरीर के बालों को हटाने की असहनीय पीड़ा भी सही पीड़ा भी सही उसके बाद लाखों रुपए खर्च करके जब एक तारा बनी तो पहला सवाल यही था कि घर वाले स्वीकार करेंगे कि नहीं लेकिन जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंची परिवार ने उसके स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए। आस पड़ोस से लोग भी इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंच गए । इस दौरान रिश्तेदारों ने भी एक तारा को गिफ्ट देकर उसका स्वागत किया। एक तारा का नया रूप देखकर पिता भी काफी खुश दिखाई दिए उनका कहना है कि किसी परिवर्तन को पहचान कर खुले दिल से स्वीकार करना और उसका साथ देना ही असली इंसानियत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!