मंगलौर के टोली मोहल्ला की जीटी रोड स्थित त्यागी कॉलोनी की मस्जिद मरियम के बाहर खाली पड़े प्लॉट में प्लास्टिक की क्रेटों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी जिस से की वहां आस पास के लोगों में दहशत फैल गई ।आपको बता दें कि त्यागी कॉलोनी जीटी रोड मंगलौर में मरियम मस्जिद के बाहर जो खाली प्लॉट है उसमें जुल्फिकार ठेकेदार की प्लास्टिक की खाली क्रेटें पड़ी हुई थी जिस में आज दोपहर के समय किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी आग इतनी भयंकर थी कि कॉलोनी वासियों को अग्निशमन की गाड़ी बुलानी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।आग की भयंकर लपटें मस्जिद की बाहरी दीवारों से लग कर छत तक जा रही थी एक समय ऐसा लगा कि मस्जिद में ही आग लगा दी गई है।कुछ लोगों ने इसकी अफवाह भी फैला दी।लेकिन कॉलोनी के स्थानीय निवासियों की सूझ बूझ से अफवाहों को नकार कर माहौल को खराब होने से बचा लिया गया।
आग इतनी भयंकर थी कि जब तक अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंची तब तक वहां मौजूद हजारों की तादाद में प्लास्टिक की क्रेटें जलकर पूरी तरह खत्म हो चुकी थी।
कॉलोनी वासियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चे भी ऐसी हरकत नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा कोई भी बच्चा यहां नहीं है इस हरकत के पीछे कोई सरफिरा ही हो सकता है आगे ऐसी कोई भी घटना न हो उसके लिए सभी कॉलोनी वासी मिलकर इसका इंतेज़ाम करेंगे।