रुड़की की रामनगर कॉलोनी में उस समय हंगामा बरपा हो गया जब गली नंबर दो के स्थानीय निवासियों ने वहां पर एक मकान में पीजी पर रह रहे लड़कों का विरोध करना शुरू किया लोगों का कहना था कि मकान मालिक ने अपने मकान में पीजी पर लड़कों को रखा हुआ है जो पूरा दिन बालकनी में रहते हैं और कॉलोनी की बहु बेटियों पर कमेंट करते रहते हैं।बुधवार रात्रि जिस समय हंगामा हुआ उस समय भी मकान के अंदर दर्जन भर से अधिक युवक पाए गए। मोहल्ले वासियों के अनुसार जब उन्होंने लड़कों की हरकतों का विरोध किया तो मकान मालिक ने भी उनके साथ बदसूलकी कर डाली जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और मकान मालिक से तुरंत मकान में रहने वाले युवकों का सत्यापन कराने की बात पूछी।पुलिस का कहना है कि मकान मालिक के पास पेइंग गेस्ट की परमिशन है और पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में काफी युवक रह रहे हैं जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक एवं मकान में रहने वाले युवकों से पूछताछ की और साथ ही इन सभी का सत्यापन हुआ है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली गई और चालान की कार्रवाई की गई है। मौके पर पहुंचे गंगनहर कोतवाली के एसआई नवीन कुमार ने कहा कि मकान मालिक से लिखित रूप में लिया गया है और सभी लड़कों के बारे में उनसे जानकारी जुटा ली गई है।