काशिफ़ सुल्तान। सिटी न्यूज नेटवर्क। प्रतिबंधित और नकली दवाओं की बढ़ती हुई बीमारी पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लगाम लगा दी है,एक के बाद एक कई छापों से नकली दवाएं और नशीली प्रतिबंधित दवाएं बेचने वालों में हड़कंप सा मच गया है साथ ही वो मेडिकल स्टोर भी बंद होने लगे हैं जो फर्जी तरीके से खोले गए थे और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।रुड़की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती छापेमारी को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही हैं उनके द्वारा हर रोज ताबड़तोड़ छापेमारी से मैडिकल स्टोर और दवाई कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है।रुड़की पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को दो टूक कर दिया कि मैडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इतना ही नहीं मैडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस बेहद आवश्यक है बिना लाइसेंस के मैडिकल स्टोर को सील कर दिया जायेगा।अनिता भारती ने कहा कि मैडिकल स्टोर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए नहीं तो गंदगी वाले मैडिकल सेंटर के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती आज एक निजी होटल में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी जहां उनका फूल मालाओं से एसोसिएशन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैडिकल स्टोर स्वामी पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है,
किसी को नई जिंदगी देना और अच्छी दवाई देना मैडिकल स्वामी की जिम्मेदारी होती है।उन्होंने कहा कि अधिकाशं मैडिकल स्टोर पर साफ सफाई का ना होना बेहद चिंता का विषय है मैडिकल स्टोर पर सीसी टीवी कैमरे जरूर लगाये सुरक्षा कारणों से भी कैमरे बेहद आवश्यक हैं।18 साल से कम आयु के बच्चों को मैडिकल स्टोर पर ना बैठाएं जिसके नाम लाइसेंस है वही मैडिकल स्टोर को चलाए।अगर ऐसा नहीं होगा तो मैडिकल स्टोर का लाइसेंस ही रद्द कर दिया जायेगा।इस मौके पर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा,महामंत्री अवनीश शर्मा,कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा,उपाध्यक्ष अमित कुमार,संगठन महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉक्टर नीरज रामनगर आदि बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े लोग मौजूद रहे।