City News Network. Roorkee उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 10 दिसंबर को आरक्षण निर्धारण होने के साथ 15 दिसंबर को चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सूत्र बताते हैं की चुनाव अधिसूचना 15 दिसंबर को जारी होगी आधिकारिक पुष्टि हालांकि अभी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों ने इस तरफ इशारा किया है।
सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ उपचुनाव के चलते निकाय चुनाव की कसरत अटक गई थी।अब उपचुनाव हो चुके हैं तो आचार संहिता भी हट चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी की प्रतीक्षा है इसके पश्चात आरक्षण नियमावली में भी संशोधन होना है।सूत्रों के अनुसार यदि इस माह के अंत तक अध्यादेश और नियमावली को मंजूरी मिल जाती है तो आरक्षण निर्धारण कर इस पर आपत्तियों के दावे प्राप्त करने और उनके निस्तारण करने का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा फिर पदों के आरक्षण के संबंध में भी यही प्रक्रिया होगी ।ऐसे हालात में निकाय चुनाव की अधिसूचना पंद्रह दिसंबर के आस पास जारी होने की संभावना है हालांकि पूर्व में सरकार ने हाई कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई में 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव करा लिए जाने की बात को कहा था लेकिन मौजूदा हालात में यह नामुमकिन लग रहा है।