City News Network: रुड़की । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वार्ड कमेटियों के गठन हेतु चल रहे कार्यक्रम के सिलसिले में वार्ड नंबर 16 एवं 22, 23 में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सेक्टर प्रभारी विकास त्यागी एवं मुंबशाशिर एडवोकेट के संचालन में बैठक आयोजित की गई ।वार्ड संख्या 16 में आज कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी राजकुमार के आवास पर आहूत की गई जिसमें वार्ड में कांग्रेस संगठन को मजबूती से खड़ा करने एवं कार्यकर्ताओं एवं आमजन को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के संबंध में राजेंद्र चौधरी द्वारा आह्वान किया गया, उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्याओं के प्रति भाजपा के पार्षद गंभीर नहीं है और जल निकासी एवं सिवरेज की सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घर तक टूट गए हैं।राजेंद्र चौधरी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर निकाय चुनाव की तैयारी का आह्वान करते हुए कहा की हम सभी को एक जुट होकर भाजपा को हराना बेहद जरूरी है ।इस अवसर पर ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी ने भी वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा की नाकामियों को उजागर करने पर लिए कहा, विकास त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमेंअपने अपने वार्डों में कांग्रेस के पार्षद बनाने होंगे तभी जनता को सहूलियत मिल सकेगी वार्ड संख्या 22 एवं 23 की बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी के कार्यालय पर आहूत की गई।जिसमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात सभी उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा की गई कहा गया कि भाजपा के पार्षद जनता के प्रति उदासीन है और जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है वहां भी एकजुट होकर कांग्रेस के पार्षद बनाने की बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई।