City News Network । Roorkee मीरपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी रालोद की प्रत्याशी मिथलेश पाल तो जीत की खुशी में खुश हैं, लेकिन AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा को हार कर भी मजा आ गया है।AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा ने चुनावी नतीजे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कभी-कभी दूसरे की भैंस को मारने के लिए अपना लवारा भी मारना पड़ता है।अरशद राणा ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर व पूर्व सांसद कादिर राणा को व्यंग में अपना चचा कहते हुए जमकर कटाक्ष भी किए और चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी।अरशद राणा ने कहा कि जो भी परिणाम आया है उससे उन्हें मजा आ गया है।आपको बता दें कि AIMIM से पूर्व अरशद राणा कांग्रेस से टिकट चाह रहे थे लेकिन यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाने के कारण कांग्रेस ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने AIMIM ज्वाइन कर टिकट ले लिया था।अरशद राणा ने कहा कि 2027 में भी यदि उनका कुछ नहीं किया गया तो वह AIMIM से ही चुनाव लड़ेंगे।मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि AIMIM के प्रत्याशी शुरू से ही बीजेपी रालोद गठबंधन की B टीम की तरह काम कर रहे थे।ककरौली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बैठक की जो स्वीकृति ली गई थी, वह भी बताया जाता है कि मिथलेश पाल के वकील के द्वारा ही ली गई थी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ककरौली में हुई रैली में प्रशासन द्वारा जो बसें भेजी गई थी,उन बस के मालिकों के मुताबिक बसें भाजपा की रैली के नाम पर ली गई थी और जब गांव में बसें पहुंची, तो उन पर AIMIM के झंडे लगाए गए,जिससे पता चला कि वह किस रैली में जा रही है ।पार्टी प्रत्याशी अरशद राणा द्वारा किए गए कटाक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं चल रही हैं।