काशिफ़ सुल्तान। रुड़की ।
सहायक एनसीसी अधिकारी सम्मेलन में हुई पदोन्नति
आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के परिसर में कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के दिशा निर्देशन में सहायक एनसीसी अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में वाहिनी के अंतर्गत आने वाले दो विश्वविद्यालय, सात महाविद्यालय, बारह इंटर कॉलेज व चौदह अन्य विद्यालयों के सहायक एनसीसी अधिकारी व केयरटेकर सम्मिलित हुए ।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा सहायक एनसीसी अधिकारियों को एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग, गणतंत्र दिवस समारोह 2025, थल सेना कैंप व अन्य राज्य द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैंपों में कैडेट्स की उपस्थिति, कैडेट्स के जलपान एवं भोजन भत्ते, केंद्र सरकार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को दिए जाने वाले ₹ 3800.00 वर्दी भत्ते के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व एनसीसी कैडेट को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के बारे में भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण आज वाहिनी के वरिष्ठतम एनसीसी एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉक्टर गौतम वीर, प्राचार्य, बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की की मेजर के पद पर पदोन्नति होना रहा । मेजर गौतम वीर की पदोन्नति के अवसर पर कमान अधिकारी व चीफ ऑफिसर राजेश कुमार द्वारा उनका पीपिंग किया गया । सम्मेलन के दौरान कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर द्वारा सभी विद्यालय को अपना ऑनलाइन इनरोलमेंट जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु बताया गया व मुख्य सहायक गोपाल शर्मा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा कैडेट्स को कैम्प के दौरान अनुमन्य राशन भत्ते में की गई वृद्धि के संबंध में भी सभी अधिकारियों को सूचित कराया गया ।
कमान अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी में स्थानांतरित होकर आए सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत का स्वागत किया गया व वाहिनी में स्थानांतरित होकर आए नायब सूबेदार सुनील सिंह की भी पदोन्नति कर उन्हें सूबेदार की रैंक से नवाजा गया । आज कार्यक्रम के दौरान कैप्टन सुशील आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, कैप्टन आलोक कंडवाल, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन अश्विनी कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा लेफ्टिनेंट नवीन कुमार, लेफ्टिनेंट सुमित चौहान, लेफ्टिनेंट विक्रांत कौशिक, सेकंड ऑफिसर संजीव कुमार, सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस चौधरी, सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, आलोक भूषण, डीईओ संदीप, मीनाक्षी, धर्म सिंह, राजवीर, रविंदर, आदि उपलब्ध रहे ।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241004-WA0001-300x204.jpg)
Back to top button
error: Content is protected !!