पुरानी और नई गंग नहर के बीच बना सोलानी पार्क उत्तराखंड गठन से पूर्व बनाया गया था पार्क प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत था पार्क में झूले भी लगे थे बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित यहां घूमने आते थे लेकिन पार्क की देखभाल न होने से धीरे-धीरे यह पार्क बदहाल हो गया पार्क की हालत अब मात्र झाड़ियों के जंगल जैसी है जिसमें दिन में भी जाने से लोग कतराते हैं।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था शासन ने प्रस्ताव पर सहमति जताई थी 4 करोड़ से इसका सौंदर्यकरण होनाथा। सोलानी पार्क के सौंदर्य करण की उम्मीदें तो की जा रही है लेकिन यह कब पूरा होगी इसका जवाब किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं है उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से सोलानी पार्क के सौंदर्य करण को लेकर अनुमति न मिलने से अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ खींच लिया है एचआरडीए की बोर्ड बैठक में सोलानी पार्क में सौंदर्य करण का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। सोलानी पार्क के सौंदर्य करण के प्रस्ताव को लेकर लोग बेहद उत्साहित थे पार्क में तमाम कार्य होने थे घास का मैदान तैयार किया जाना था सजावटी पेड़ और फूल लगाए जाने थे इसके अलावा कैंटीन बनाई जानी थी साथ ही अन्य कई कार्य होने थे लेकिन एक बार फिर से सोलानी पार्क को लेकर जो उम्मीदें की जा रही थी वह टूट गई है। प्राधिकरण ने इस पर काम शुरू कराया तो उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने इस पर रोक लगा दी प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर बैठक भी हुई लेकिन कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई सिंचाई विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिलने के चलते अब HRDA ने भी इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है प्राधिकरण के एई डीएस रावत ने बताया कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सोलानी पार्क के सौंदर्य करण के प्रस्ताव को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।