मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवती को अरेस्ट किया है. इस युवती की उम्र 24 साल और इसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है. यह कथित धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी गई थी. युवती ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/10/1000199457-300x300.jpg)
आपको बता दें कि पिछले दिनों एनसीपी अजित पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने देशभर में सुर्खियां बंटोरी और लॉरेंस बिश्नोई के कथित आरोपी शूटर यूपी कनेक्शन वाले भी सामने आए, पकड़े गए. इसी बीच सीएम योगी के लिए ऐसा धमकी भरा संदेश आने के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई और फिलहाल आरोपी फातिमा को अरेस्ट कर लिया गया है.
Can I ask a quick question about your site? https://google.com/?Drup
RoDrup