E-Paperटॉप न्यूज़
Trending

सावधान। इस शहर के खाद्य पदार्थ का हर दूसरा सैंपल फेल

पनीर सबसे ज्यादा खतरनाक

City News Network ( Roorkee).  अगर आप नोएडा और आसपास के इलाकों में रहे रहे हैं तो सावधान हो जाईए! दरअसल नोएडा में बिक रहे खाद्य पदार्थ का हर दूसरा सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. पिछले तकरीबन 8 माह की जांच में 53 फीसदी सैंपल तय मानकों पर फेल हो गए. इसके अलावा 153 में से तकरीबन 30 फीसदी सैंपल को अनसेफ कैटेगरी में रखा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाजार में सबसे ज्यादा मिलावट पनीर में हो रही है. इस जांच में सबसे ज्यादा पनीर के सैंपल फेल हुए हैं.इसके अलावा दुकानों पर मिठाइयों और घी में बड़े पैमाने पर मिलावट की जा रही है. बहरहाल नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है. बताते चलें कि विभाग ने 1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच अलग-अलग खाद्य पदार्थ की दुकान और भंडार का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग ने कुल 1608 निरीक्षण किए और 395 सैंपल लिए गए. अब तक 289 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें 94 सैंपल फेल रहे. इनमें सबसे अधिक पनीर के 16 और मसालों के 15 सैंपल शामिल हैं. इसके अलावा 44 सैंपल को अनसेफ करार दिया गया.पिछले तकरीबन 8 माह की जांच में 53 फीसदी सैंपल तय मानकों पर फेल हो गए. इसके अलावा 153 में से तकरीबन 30 फीसदी सैंपल को अनसेफ कैटेगरी में रखा गया.यहां पनीर के 18 और दुध से बनी मिठाइयों के 5 सैंपल शामिल हैं. जबकि 11 नमूनों में पैकिंग सही नहीं मिले. जबकि 4 सैंपल में नियमों के उल्लंघन मिले हैं. अब तक कुल 289 सैंपलों में 153 फेल रहे हैं. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि हर दूसरा सैंपल फेल रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है.नोएडा के संबंधित अधिकारियों का कहना है कि विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है. इस दौरान संदिग्ध होने पर सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!