Uncategorizedउत्तराखंडटॉप न्यूज़
Trending

देहरादून एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप

City News Network । Roorkee । जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वहां पर बम होने की सूचना मिली।घटना आज सुबह की है जब एयरपोर्ट प्रबंधन को किसी ने एयरपोर्ट के अंदर बम होने की सूचना दी।सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने आनन फानन में टर्मिनल को खाली कराया और नजदीकी पुलिस स्एटेशन को भी सूचना दी।जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को खाली करा दिया. वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजरों और कार चालकों को भी एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया. करीब एक घंटे तक देहरादून एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बांधित रहीं.बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर किसी भी आम आदमी को जाने की परमिशन नहीं दी गई. वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया था. एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और पैसेंजर थे, उन सभी को भी बाहर कर दिया गया था.जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना मिली थी कि बाथरूम में बम रखा है. देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी. जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था।डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बम की धमकी मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से उन्हें सोमवार 9 नवंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे फोन आया था कि टर्मिनल भवन के अंदर बम होने की सूचना है. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम को वहां भेजा गया. राहत की बात ये रही कि पूरे एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!